कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Govinda Firing Update: गोविंदा के हाथों बीते मंगलवार खुद के ही पैर पर गलती से गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया और अब वो डिस्चार्ज होकर घर भी वापस आ गए हैँ। पुलिस को दिए गए शुरुआती बयान में एक्टर ने बताया कि जब वो रिवॉल्वर साफ कर रहे थे.. उस दौरान रिवॉल्वर गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई। हालांकि, पुलिस को गोविंदा की इस थ्योरी पर शक हो रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि नीचे गिरने से रिवाल्वर खुद ट्रिगर कैसे हुई? अगर ऐसा हुआ भी तो रिवॉल्वर खड़ी होकर ऊपर की तरफ सीधे घुटने पर गोली कैसे चला सकती है।
View this post on Instagram
किन सवालों से हो रहा डाउट?
पुलिस का कहना है कि, हादसे के वक्त गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां थीं जिसमें से सिर्फ एक फायर हुई। एक सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा रिवॉल्वर को घर पर रखकर ही कोलकाता जाने वाले थे तो वो रिवाॅलवर लोडेड क्यों थी? बुलेट्स बाहर निकलकर क्यों नहीं रखी गईं? पुलिस अधिकारी का ये कहना है कि, जब रिवॉलवर 0.32 बोर की थी तो उससे फायर हुई बुलेट 9 एमएम की कैसे हो सकती है? क्योंकि, इस रिवाल्वर में 9 एमएम की बुलेट आ ही नहीं सकती है। इन सबके बाद अब पुलिस को शक है कि गोविंदा हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी उनसे छुपा रहे है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk