lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राज्यपाल राम नाईक को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से उपचार के पश्चात् शनिवार को छुट्टी मिल गयी। राज्यपाल अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। राजभवन पहुंचने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा स्वस्थ होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल 17 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती हुये थे जहां डॉक्टर्स ने एहतियात के तौर पर उनको 'पेसमेकर' लगाने की सलाह दी थी। एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पीके गोयल, एंस्थेसिया एंड क्रिटिकल केयर के प्रोफेसर डॉ. एसपी अम्बेश, इंडोक्रोनोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. सुशील गुप्ता की टीेम द्वारा राज्यपाल को 18 अप्रैल को 'पेसमेकर' लगाया गया। राज्यपाल के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुये चिकित्सकों की टीम ने राज्यपाल को आज डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया।
राज्यपाल का योगी ने जाना हाल
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीजीआई जाकर राज्यपाल से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, मुस्लिम वक्फ हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा तथा मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने भी अस्पताल जाकर उनका हालचाल लिया। ध्यान रहे कि राज्यपाल कल शाम एसजीपीजीआई में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भर्ती हुए थे।
National News inextlive from India News Desk