कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Whatsapp Banned in 6 Countries : वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के अरबों लोग अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए कर रहे है। इस ऐप ने टाइम-टाइम पर अपने कई नए फीचर्स को अपडेट किया है। साथ ही लोगों को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के बेहतर ऑप्शन देकर कनेक्ट किया है। हालांकि कई देश ऐसे भी हैं जहां पर सरकार ने लोगों पर वॉट्सऐप चलाने की पाबंदी लगा रखी है। क्योंकि उन्हें लगता है, वॉट्सऐप की वजह से कोई भी गलत इंफॉर्मेशन के तेजी से फैलने के चांस ज्यादा है। जिससे उनके देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के जिन देशों की सरकार ने वॉट्सऐप को बैन कर रखा है उसमें से एक हमारा पड़ोसी देश भी है, जिसे वॉट्सऐप पर भरोसा नहीं है। तो आइये जानते है वो कौन-कौन से देश है, जिन्होंने वॉट्सऐप को बैन कर रखा है।

आखिर किन देशों में बैन है वॉट्सऐप?

1. चीन

भारत का पड़ोसी देश चीन जिसने वॉट्सऐप को चलाने पर बैन लगा रखा है। यहां की सरकार को वॉट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी पर भरोसा नहीं है, चीन में वॉट्सऐप के अलावा कई दूसरे प्लेटफार्म और वेबसाइट्स को भी बैन कर रखा है। इसके अलावा चीन की ग्रेट फायरवॉल, अपने नागरिकों के लिए बाहरी एप्स और वेबसाइट्स को एक्सेस करने से रोकती है।

2. ईरान

ईरान और अमेरिका के आपसी संबंध इस बीच सही नहीं चल रहे है। जिसकी वजह से ईरान की सरकार ने वॉट्सऐप को इस्तेमाल करने पर बैन लगाया है। ईरानी सरकार ने ये फैसला राजनीतिक हिंसाओं को रोकने के लिए लिया है।

3. उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग की सरकार, जिसकी मर्जी के बिना कुछ भी पॉसिबल नहीं है। उसने भी अपने देश में वॉट्सऐप को चलाने के लिए पाबंदी लगा रखी है।

4. कतर

कतर की बात करें तो यहां और देशों की तरह वॉट्सऐप पर स्टिक्ली बैन नहीं लगा है। क्योंकि, यहां पर आम लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज करने की परमिशन है, पर यहां वीडियो और कॉलिंग सर्विस पर बैन लगा हुआ है।

5. संयुक्त अरब अमीरात

कतर की तरह संयुक्त अरब अमीरात में वॉट्सऐप की वॉइस और वीडियो कॉलिंग सर्विस को ब्लॉक कर रखा है। यहां वॉट्सऐप पर मैसेजिंग का ऑप्शन अवेलेबल है, इस पर कोई बैन नहीं लगा है।

Technology News inextlive from Technology News Desk