अमरीकी सरकार ने आहिस्ता आहिस्ता "गैर ज़रूरी "चीज़ों और कामों को रोकना शुरू कर दिया है . विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी पर हमला बोलते हुए ओबामा ने कहा "वो तो फिरौती मांग रहे हैं."
बजट पर सरकार और विपक्ष के बीच उठे गतिरोध की वजह से करीब सात लाख से ज़्यादा संघीय कर्चारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इसी वजह से तमाम राष्ट्रिय उड्डयन, संग्रहालय और कई दुसरे सरकारी दफ्तर बंद हो गए हैं.
मंगलवार को ओबामा ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा "एक पार्टी का एक धड़ा एक कानून को पर अपनी नापसंदगी को लेकर यह सब कर रहा है."
ओबामा ने कहा " उन्होंने सरकार ठप कर दी और वो एक ऐसी योजना को रोकना चाहते हैं जो की लाखों अमरीकीयों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी."
अमरीकी राष्ट्रपती ने बेहद साफ़ शब्दों में कहा "संसद को बजट पास करना चाहिए, सरकार की कामकाज बंदी को रोकना चाहिए, आपके पैसे देने चाहिए और अर्थव्यवस्था को थो होने से बचाना चाहिए."
रिपब्लिकन पार्टी में दरार
दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी ने इस मुद्दे सत्तारूढ़ डेमोक्रेट पार्टी से बातचीत की मंशा जाहिर की है.
रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रवक्ता रोरी कूपर ने कहा "अगर राष्ट्रपति इतने ज़्यादा दलगत बयान देने की जगह संसद के साथ काम करने में ज़्यादा वक़्त बिताते तो यह सूरत ना बनती."
एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी ओबामाकेयर के नाम से पहचाने जाने वाले स्वास्थ्य सेवा के नियमों में बदलाव पर एकजुट दिख रहे हैं रिपब्लिकन पार्टी में कुछ दरारें नज़र आ रही हैं.
रिपब्लिकन स्कॉट रीगल ने अपनी पार्टी से अलग उस बजट के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है जिसमे राष्ट्रपति की स्वास्थ्य कानून पर बात पूरी तरह मान ली गई है.
एक अन्य रिपब्लिकन नेता ने वाशिंटन पोस्ट को दी एक इंटरव्यू में कहा की उनके साथी " बंद कमरों में अपनी ही आवाज़ की गूँज सुन रहे हैं और आपस में ही बातें कर रहे हैं."
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही एक दुसरे को हालात के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं . क्विन्पिऐक विश्वविद्यालय के एक सर्वे में पता लगा है कि 72 फ़ीसदी अमरीकी रिपब्लिकन पार्टी को हालात के लिए ज़िम्मेदार मानते हैं.
दूसरा खतरा
एक तरफ़ सरकारी कामकाज ठप हो रहा है तो दूसरी ओर अमरीकी सरकार की कर्ज़ सीमा 17 अक्तूबर को ख़त्म हो जाएगी.
इस महीने की शुरुआत में जैक ल्यू ने कहा था कि जब तक अमरीका को अपनी कर्ज़ सीमा के विस्तार की इजाज़त नहीं मिलती ख़र्चों के लिए 30 बिलियन डॉलर की ज़रूरत होगी जो किसी-किसी दिन 60 बिलियन डॉलर तक हो सकता है.
सीमा बढ़ाने में नाकामी की वजह से अमरीकी सरकार अपने क़र्ज़ चुकाने में भी नाकाम हो सकती है.
वॉशिंगटन को 2011 में भी क़र्ज़ सीमा को लेकर इसी तरह के गतिरोध का सामना करना पड़ा था. तब रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स उस दिन समझौते पर पहुंचे थे जिस दिन सरकार की कर्ज़ ले सकने की समय सीमा ख़त्म होने वाली थी.
देश क़र्ज़ बक़ाया को लेकर चूक करता, उससे कुछ घंटे पहले ही यह विवाद ख़त्म हुआ था. हालांकि इसके बावजूद स्टैंडर्ड एंड पुअर जैसी रेटिंग एजेंसी ने अमरीका के आर्थिक हालात में गिरावट दिखा दी थी.
2011 के इस समझौते में कई ख़ुद ब ख़ुद होने वाली बजट कटौतियां शामिल थीं जिन्हें ‘सिक्वेस्टर’ का नाम दिया गया था और जो इस साल की शुरुआत में अमल में लाईं गईं थीं.
अमरीका में 1995-96 में 21 दिन की रिकॉर्ड कामबंदी के बाद ये स्थिति दोबारा नहीं आई थी.
International News inextlive from World News Desk