कांग्रेस जनरल सेक्रेरट्री दिग्विजय सिंह ने सेंट्रल गवरन्मेंट पर साल 2009 के केपेरिजन कंस्यूमर्स से डीजल पर 27 रुपये और पेट्रोल पर 28 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज करने का एलिगेशन लगाया है. भोपाल म्यूनिस्पल इलेक्शन में प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे दिग्गी राजा ने कहा कि साल 2009 में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम प्रोडेक्टस की कीमत 51 डॉलर पर बैरल थी और उस समय पेट्रोल 37 रुपये पर लीटर और डीजल 30 रुपये पर लीटर था. जबकि इन दिनों इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम प्रोडेक्टस का प्राइस 46 डॉलर पर बैरल तक आ गया है और इंडिया में पेट्रोल 63 रुपये पर लीटर और डीजल 57 रुपये पर लीटर पर सेल हो रहा है.
दिग्विजय ने कहा कि इस तरह सरकार पेट्रोल पर 28 रुपये और डीजल पर 27 रुपये पर लीटर ज्यादा चार्ज कर रही है. 2014 में पॉवर में आने के बाद से एनडीए सरकार चार बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा चुकी है जिसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम प्रोडेक्ट्स की प्राइस गिरने के बावजूद उसका बेनिफिट कॉमन मैन तक नहीं पहुंच सका है. देश की ईकॉनामी बिगड़ने का एलिगेशन भी सरकार की पॉलिसीज पर लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईकॉनामी की कंडीशन के बारे में फिगर्स से पता नहीं लगता बल्कि यह गांव के किराना, सोने और कपड़े के व्यापारियों से बातचीत के बेस पर लगाया जा सकता है और इन लोगों का कहना है कि अभी रिसेशन चल रहा है और वो अच्छे दिनों का वेट कर रहे हैं.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk