282 सीटों पर जीत से बीजेपी ने हासिल किया पूर्ण बहुमत
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 16 मई 2014 को 30 साल बाद इतिहास रचा था। लोकसभा चुनाव में 282 सीटों पर जीत दर्ज कराने वाली वाली बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले कांग्रेस को 1984 में पूर्ण बहुमत मिला था।
1984 में कांग्रेस के साथ देश का एक बड़ा वर्ग खड़ा था
देश में 1975 इमरजेंसी लागू होने के बाद 1977 के आम चुनाव में इंदिरा गांधी को जनसंघ ने बाहर का रास्ता दिखा था। इन चुनाव में जनता पार्टी ने 295 सीटें जीती थीं। वहीं 1984 में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो जाने से देश का एक बड़ा वर्ग कांग्रेस के साथ खड़ा था।
कांग्रेस को 414 सीटों पर शानदार जीत हासिल हुई थीं
ऐसे में इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी के नेतृत्व में लोक सभा चुनाव हुए। इसमें जनता ने कांग्रेस का काफी समर्थन किया। कांग्रेस को 414 सीटों पर शानदार जीत मिली थी। वहीं बीजेपी को दो सीटें मिली थी। इसके बाद राजीव गांधी ने भारी बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।
कर्नाटक: सरकार बनाने को लेकर सहस्रबुद्धे को है भरोसा बोले, राज्यपाल बीजेपी को देंगे पूरा मौकाNational News inextlive from India News Desk