पहले से ज्यादा सिक्योर होगा बायोमैट्रिक डिवाइस

दरअसल नए सिस्टम के तहत आधार वैरिफिकेशन करने वाले बायोमैट्रिक डिवाइस को अब पहले से भी ज्यादा सिक्योर किया जाएगा। इस नए डिवाइस में तीन लेयर का सिक्योरिटी सिस्टम दिया जाएगा। वैसे बता दें कि अभी बायोमैट्रिक डिवाइस में दो लेयर का सिक्योरिटी सिस्टम होता है, वहीं अब ये बढ़कर तीन लेयर का हो जाएगा।   

तीन लेयर का होगा सिक्योरिटी सिस्टम

तीन लेयर के इस सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि आधार को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम के तहत वैरिफिकेशन में अब बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा। कब से और कैसे होगा ये बदलाव आइए जानें।

पढ़ें इसे भी : रिलायंस जियो यूजर्स को मिलने वाली है ये खुशखबरी

जून से होगा इस्तेमाल

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि नए डिवाइस को कंपनियां एक जून 2017 से इस्तेमाल करेंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर पुराने डिवाइस को क्या होगा। बता दें कि पुराने पब्लिक डिवाइस को नए पैरामीटर के आधार पर सॉफ्टवेयर की मदद से अपडेट किया जाएगा। आइए जानें क्या होगा इस नए सिक्योरिटी सिस्टम से फायदा।

आधार को सेफ बनाने के लिए सरकार देगी थ्री लेयर सिक्‍योरिटी

पढ़ें इसे भी : क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर अब ड्यू डेट के बाद भी नहीं लगेगी लेट पेमेंट पेनाल्टी

ये होगा फायदा

यूआईडीएआई के अधिकारी बताते हैं कि तीन लेयर वाले इस सिक्योरिटी सिस्टम का फायदा ये है कि हर नए लेवल पर आपका डाटा इनक्रिप्टेड होगा। सिर्फ यही नहीं वह किसी के साथ लिंक नहीं होगा। कुल मिलाकर इस तीन लेयर वाले सिक्योरिटी सिस्टम के आने से आपका पर्सनल डाटा कहीं लीक नहीं हो सकेगा। इसके चासेंस लगभग खत्म हो जाएंगे। इसके इतर अधिकारी ने ये भी बताया कि इस नए सिस्टम के आने के बाद पुराने डिवाइस को भी अपडेट किया जाएगा।

पढ़ें इसे भी : बढ़ेगी बेरोजगारी, 2021 तक 40 फीसदी नौकरियां रोबोट की वजह से हो जाएंगी खत्म

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk