कानपुर। गोवर्धन और अन्नकूट पर्व मनाने से घर में सुख और समृद्धि आती है, ऐसी प्रमुख मान्यता है । यह पर्व विशेष तौर पर गायों से जोड़कर देखा जाता है। इसकी पौराणिक कथा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित है, जिन्होंने अपने हाथ की छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर तमाम गोपालकों की इंद्र के कोप से रक्षा की थी। शेयर कीजिए इस पर्व के लिए लेटेस्ट शुभकामना मैसेज ओर तस्वीरें...
1:
हर खुशी आपके द्वार आए
जो आप मांगें उससे अधिक पाएं
गोवर्धन पूजा में कृष्ण गुण गाएं
और ये त्यौहार खुशियों से मनाएं
हैप्पी गोवर्धन पूजा...
2:
लोगों की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया
हैप्पी गोवर्धन पूजा...
3:
कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सबका प्रणाम
हैप्पी गोवर्धन पूजा...
4:
कृष्ण की शरण में आकर
भक्त नया जीवन पाते हैं
इसीलिए गोवर्धन पूजा का दिन
हम सच्चे मन से मनाते हैं
हैप्पी गोवर्धन पूजा....
5:
बंसी की धुन पर
सबके दुःख वो हरता है
आज भी अपना कन्हैया
बड़े चमत्कार करता है
हैप्पी गोवर्धन पूजा....
National News inextlive from India News Desk