पल-पल की जानकारी
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई दिन भर परीक्षा सेंटर का दौरा करने के साथ ही व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. कंट्रोल रूम से भी से भी पल-पल की खबर ली जा रही थी. परीक्षा के नोडल एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तीसरे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.
पहुंचे 37803 कैंडिडेट्स
जिले में 55 सेंटर्स पर हो रही परीक्षा में चौथे दिन 49152 महिला व पुरुष कैंडिडेंट्स को परीक्षा देना था. दोनों पाली में हुई परीक्षा में कुल 37803 कैंडिडेंट ही पहुंचे. सुरक्षा जांच के लिए सभी सेंटर पर दो घंटे पहले ही जमावड़ा लग गया था. गेट पर प्रवेश पत्र व दस्तावेज की जांच के बाद बायोमीट्रिक कराकर कैंडिडेंट्स को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया.
सख्त रही निगरानी
सभी परीक्षा सेंटर पर कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से कक्ष में बैठे कैंडिडेंट्स के साथ ही निरीक्षक की निगरानी की जा रही थी. दोपहर 12 बजे पहली पाली की परीक्षा खत्म होने और अपराह्न तीन बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा देने कैंडिडेंट सेंटर पर पहुंचे तो शहर के अधिकांश चौराहों पर थोड़ी देर के लिए भीड़ लग गई. ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से एक घंटे के भीतर स्थिति सामान्य हो गई. रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सुबह से देर रात तक कैंडिडेंट्स की भीड़ जुटी रही.