कानपुर। लैंपटॉप या एंड्रॉयड फोन पर गूगल की लोकेशन सर्विस और हिस्ट्री डिसेबल करने के बाद भी गूगल इन डिवाइसेस द्वारा यूजर्स की लोकेशन ट्रैक करता रहता है। ये खुलासा हाल ही में सामने आई एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट में हुआ है। जिसके मुताबिक गूगल हमारे शहर और इलाके और विज्ञापनों के आधार पर बेहतर सर्च रिजल्ट्स के लिए यूजर की जानकारी के बिना भी उनकी लोकेशन लगातार ट्रैक करता रहता है।
मौसम, मैप सर्विस और आईपी ऐड्रेस द्वारा ट्रैक करता है लोकेशन
वायर्ड डॉट कॉम के मुताबिक लोकेशन टॉगल बटन को ऑफ करने के बावजूद Google मौसम, मैप सर्च और आईपी ऐड्रेस का उपयोग करने वाले लोगों के उपयोग के आधार पर लोकेशन ट्रैक करता है। वास्तव में, लोकेशन ट्रैकिंग सेवाओं को रोकते समय, गूगल आपको चेतावनी देता है कि "कुछ लोकेशन डेटा अन्य गतिविधियों जैसे सर्च और मैप्स पर आपकी गतिविधि के रूप में स्टोर किया जा सकता है।"
अपनी लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह बंद करने के लिए करना होगा यह काम
गूगल की लोकेशन ट्रैकिंग को पूरी तरह से रोकने के लिए, यूजर्स को अपने Google खाते की 'वेब और ऐप एक्टीविटी' सर्विस को बंद करना होगा। ऐसा करके आप हर जगह और कंडीशन में गूगल की लोकेशन ट्रैकिंग से बचे रहेंगे।
यदि आप भी ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो फॉलो करें ये स्टेप्स।
एंड्रॉइड फोन के लिए स्टेप्स -
1: 'सेटिंग्स' ओपन करे और 'Google' पर टैप करें
2: 'Google अकांउट' पर जाएं और 'डेटा और पर्सनलाइजेशन' टैब देखें
3: वेब और ऐप एक्टीविटी टॉगल बटन पर टैप कर उसे डिसेबल करें
लोकेशन हिस्ट्री बंद करने के लिए -
1: 'डेटा और पर्सनलाइजेशन' विकल्प पर जाएं
2: 'लोकेशन हिस्ट्री' विकल्प पर टैप करें और उस Google खाते से जुड़ी प्रत्येक डिवाइस के लिए सेटिंग को टॉगल करें
आईफोन / आईपैड और विंडोज फोन के लिए स्टेप्स -
1: अपने ब्राउज़र पर 'https://myaccount.google.com/activitycontrols' खोलें
2: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग कर खाते में साइन इन करें
3: 'वेब और ऐप एक्टीविटी' सेटिंग को टॉगल करें
4: साथ ही, 'वेब और ऐप एक्टीविटी' सेटिंग के ठीक नीचे मौजूद 'लोकेशन हिस्ट्री' टॉगल डिसेबल करें।
स्मार्टफोन पर अब वेबसाइट पढ़ने की जरूरत नहीं, गूगल का नया फीचर हिंदी में बोलकर सुनाएगा सबकुछ
डांस करना न आता हो तो फिक्र नहीं, ये AI तकनीक आपको मिनटों में बना देगी माइकल जैक्सन?
Technology News inextlive from Technology News Desk