सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। टेक जायंट ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि, अब सर्च रिजल्ट पेज के ऊपर रिलेटेड टॉपिक की इजी टू स्क्रॉल लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी। जिस कारण से यूजर्स काफी आसानी से उन टॉपिक को एड या रिमूव कर सकते हैं, जिन्हें एक प्लस साइन से इंडिकेट किया गया है, ताकि यूजर्स किसी भी तरह की सर्च पर आसानी से जूम इन या बैकट्रेक कर सके। उदाहरण के तौर पर, अगर आप टाइप करेंगे की "डिनर आइडिया", तो आपको रिजल्ट के ऊपर "हेल्थ" या "इजी" जैसे टॉपिक भी दिखाई दे सकते हैं।
टॉपिक के हिसाब से बदलेंगे सजेशन
यूजर किसी भी सब्जेक्ट को चूज करके, फिर इसे अपनी क्वेरी में जोड़कर, अपने सर्च रिजल्ट को कम टाइपिंग के साथ जल्दी से ढूंढ सकते हैं। इसके बाद आप जैसे ही सजेशन पर क्लिक करेंगे, तो उस टॉपिक का रिजल्ट पेज खुल जाएगा और ऊपर दिए सजेशंस फिर से बदल जाएंगे। जो यूजर्स को नई एरिआ डिस्कवर करने में मदद करेगा और यूजर के इंटरेस्ट के हिसाब से बदलता रहेगा। जैसे, अगर आप सजेशन पर जाकर "हेल्दी" चूज करते हैं, तो आपको अगले रिजल्ट पेज पर सजेशन के तौर पर "शाकाहारी" या "एक्सरसाइज" जैसे टॉपिक देख सकते हैं।
सभी वर्जन में होगा रोल आउट
गूगल ने एक बयान में कहा कि अगर यूजर अपनी पसंद से जुड़े किसी पर्टिकुलर फिल्टर को नहीं देख पा रहा हैं, तो वो पंक्ति के आखिर में मौजूद 'ऑल फिल्टर' ऑप्शन का यूज करके, ज्यादा से ज्यादा फिल्टर देख सकते हैं, जो सारे चेंज, आईओएस, एनसाइड और मोबाइल वेब पर जल्द ही, यूएस में सभी इंग्लिश यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk