नई दिल्ली (पीटीआई)। गूगल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और माई गवर्नमेंट के साथ मिलकर काम कर रही है। गूगल अपने यूजर्स को अधिकृत टेस्टिंग लैब्स से संबंधित जानकारी मुहैया कराएगा। गूगल का यह नया फीचर अंग्रेजी और आठ अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इन भाषाओं में हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती शामिल हैं।
कोरोना वायरस टेस्टिंग लिखकर करना होगा सर्च
जैसे ही यूजर कोरोना वायरस संबंधी सर्च जैसे 'कोरोना वायरस टेस्टिंग' लिखकर सर्च करेंगे या गूगल असिस्टेंट से जानकारी मांगेंगे तो यूजर्स के सामने सर्च रिजल्ट में एक टेस्टिंग टैब खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें यूजर के नजदीक टेस्टिंग लैब से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होगी। उन सेवाओं के उपयोग के लिए जरूरी सहायता भी उपलब्ध होगी।
700 से ज्यादा टेस्टिंग लैब की जानकारी मौजूद
बयान में कहा गया है कि गूगल मैप पर गूगल मैप पर यूजर जब 'कोविड टेस्टिंग' या 'कोरोना वायरस टेस्टिंग' लिखकर सर्च करेगा तो उन्हें नजदीकी टेस्टिंग लैब की लिस्ट दिख जाएगी। वर्तमान में गूगल सर्च, गूगल असिस्टेंट और गूगल मैप में 300 शहरों के 700 से ज्यादा टेस्टिंग लैब की जानकारी मौजूद है। गूगल ने बताया कि वह सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर देश भर में मौजूद और अधिक टेस्टिंग लैब को गूगल सर्विसेज में जोड़ने पर काम कर रही है।
Business News inextlive from Business News Desk