शरीर से दूर होते ही लॉक होगा फोन
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने एंड्रायड स्मार्टफोन को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस फीचर को डिजाइन किया है. इसके चलते जब तक आपका फोन हाथ में या पॉकेट में रहेगा, तो यह अनलॉक रहेगा लेकिन जैसे ही यह आपसे दूर हुआ तो ऑटेमेटिक लॉक हो जाएगा. कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन यूजर्स कभी-कभी जल्दी में अपने फोन को लॉक करना भूल जाते हैं. ऐसे में कोई अनजान व्यक्ति उनके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को सेफ रखने के लिए यह नया फीचर तैयार किया है.

एक कमी रह गई
कंपनी का यह 'ऑन बॉडी डिटेक्शन' फीचर काफी सुरक्षित है लेकिन इसमें एक कमी अभी रह गई है. रिपोर्ट की मानें तो, अगर कोई यूजर अनलॉक फोन को अपने हाथ से दूसरे के हाथ में देता है तो यह फिर से लॉक नहीं होगा. इसका मतलब यह फीचर स्मार्टफोन ओनर की पहचान नहीं कर सकता. ऐसे में कभी-कभी यह धोखा भी कर सकता है.

Nexus 4 में करेगा रन
यह फीवर सिर्फ Nexus 4 डिवाइस के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एंड्रायड 5.0.1 Lollipop ओएस है. हालांकि यह स्पेशली एंड्रायड 5.1 के लिए तैयार नहीं किया गया है. इसके अलावा यह फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी सेटिंग के स्मॉर्ट लॉक सेक्शन में प्रोवाइड कराया गया है. वहीं इस फीचर को लेने के लिए यूजर को गूगल प्ले सर्विस का लेटेस्ट वर्जन 7.0.97 एक्टिवेट कराना होगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk