50 हजार डॉलर का मिलेगा इनाम
गू्गल द्वारा शुरु किए गए इस सांइस फेयर में सबसे अच्छा प्रोजेक्ट बनाने वाले बच्चे को अवॉर्ड भी दिया जाएगा. इसके तहत विजेता छात्र को गूगल की ओर से 50 हजार डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं गूगल के साथ नेशनल जियोग्राफिक चैनल, वर्जिन गैलेक्टिक, साइंटिफिक अमेरिकन और लेगो एजुकेशन आदि की भी पार्टनरशिप है. हालांकि इस कंपटीशन में ग्रैंड प्राइज के अलावा कई अन्य नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगें. इसके अलावा आखिरी में 20 फाइनलिस्ट का सेलेक्शन किया जाएगा. जिन्हें सितंबर में गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय माउंटेन व्यू की यात्रा में जाने का अवसर मिलेगा.

कैसे करें आवेदन
अगर आपका बच्चा इस कंपटीशन में भाग लेने का इच्छुक है, तो उसे इंट्री फॉर्म भरना होगा. इसके लिए गूगल द्वारा बनाई गई वेबसाइट 'गूगल साइंस फेयर डॉट कॉम' पर दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप टीम के रूप में आवदेन करना चाहते हैं तो टीम सेलेक्ट कर सकते हैं, जबकि अकेले भी इसमें भाग ले सकते हैं. हालांकि आवेदन करने के लिए उनके पास गूगल का एकाउंट होना चाहिए. वहीं प्रोजेक्ट जमा करने की लॉस्ट डेट 18 मई 2015 है.

माता-पिता की मंजूरी जरूरी
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आवेदन के इच्छुक छात्र गूगल एकाउंट बनाने के बाद 'गूगल साइंस फेयर डॉट कॉम' पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. हालांकि जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है, उसके बाद अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. इसके तहत प्रोजेक्ट को यूटयूब के दो मिनट के वीडियो या गूगल स्लाइडस के रूप में जमा कराया जा सकता है. वहीं प्रोजेक्ट जमा कराने से पहले आवेदकों को माता-पिता की मंजूरी वेबसाइट पर दर्ज करवानी होगी, बिना पेरेन्ट्स की अनुमित के प्रोजेक्ट जमा नहीं हो सकता.

किस सब्जेक्ट पर बनाएं प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट के सब्जेक्ट को कुल 5 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है. जिसमें कि- नेचुरल साइंसेज, फिजीकल डिजाइन एंड इंजीनियरिंग, प्योर साइंसेज, स्पेस एंड फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड मैथेमेटिक्स. इन कैटेगरी में इनसे संबंधित सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं. आपको बता दें कि इस कंपटीशन में वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म 19 फरवरी 1996 से 18 फरवरी 2002 के बीच या इन दोनों में से किसी एक दिन हुआ है. अगर कोई आवेदक प्रोजेक्ट जमा कराने के लिए दी गई अवधि में 19 साल का हो जाता है, तो भी उसे अयोग्य नहीं घोषित किया जाएगा.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk