कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। New Rules In September: सितंबर के महीने में कुछ नए नियम लागू होने वाले हैं। जिसमें ट्राई ने भी कुछ नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे नंबर्स को रोकने का आर्डर दिया है, जो White Listed नहीं हैं, इसके साथ ही जो URL वाले मैसेज, OTT लिंक्स और Android ऐप लोकेशन के लिए यूज किए जाते हैं। सरकार ने अपने नियमों की डेडलाइन ऐसे नंबर्स के लिए बढ़ा दी है, जो Telecom कंपनियों के साथ रजिस्टर्ड नहीं हैं। आपको बता दें कि पहले ये नियम 1 सितंबर से लागू होने वाला था, जिसके लिए डेडलाइन 31 अगस्त थी। मगर अब इस नियम को 30 सितंबर के बाद लागू किया जाएगा। इसके अलावा सितंबर में आधार कार्ड, गूगल प्ले स्टोर और यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा।

क्या बदलेगा आधार कार्ड में

UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स के लिए एक नया नियम लाने वाला है। 14 सितंबर से आधार कार्ड होल्डर्स को अपना आधार ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए चार्जेस देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि आधार अपडेट की सर्विस ऑफलाइन तो अवेलेवल है लेकिन इसके लिए चार्जेस देने पड़ते हैं। अब इस महीने के साथ ऑनलाइन सर्विस भी पेड कर दी जाएगी।

गूगल प्ले स्टोर के नियमों में भी बदलाव
सितंबर में गूगल में नई प्ले स्टोर पॉलिसी भी अपडेट की जा रही है। गूगल अपने प्लेटफार्म से सारे लो क्वालिटी ऐप्स को रिमूव कर देगा। दरअसल गूगल का मानना है कि लो क्वालिटी ऐप्स की वजह से यूजर्स के फोन में मालवेयर की एंट्री हो सकती है। तो अब दुनियाभर के एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स नहीं मिलेंगे।

UPI के भी बदलेंगे नियम

NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी सितंबर से नए नियम लागू कर रही है। अब रूपे क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन फीस रूपे रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं कटेंगे। NPCI ने इस नियम के बारे में बैंको को पहले ही जानकारी दे दी है। आपको बता दें कि रूपे क्रेडिट कार्ड रखने वालों को UPI के लेन-देन के लिए दूसरे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर की तरह ही रिवॉर्ड प्वाइन्ट्स भी मिलेंगे।

National News inextlive from India News Desk