आई फोन 7 और 7प्लस से टक्कर
खबर है कि गूगल इस साल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जारी करेगी। यह फोन एक डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ एप्पल के आई फोन सेवेन और सेवेन प्लस टक्कर देने वाला होगा। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टलो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह डिवाइस अपने अपग्रेड वर्जन में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का कम मूल्य वाला संस्ता संस्करण बाजार में लाने का कोई इरादा नहीं है। अगली जेनरेशन के पिक्सल डिवाइस के इस साल के अंत तक आने की संभावना है।
पुणे में वैज्ञानिकों का खुलासा! स्मार्टफोन पर ये जीवाणु ले सकते हैं आपकी जान, जानें कैसे करें इसकी सफाई

आ रहा है गूगल का नया पिक्‍सल स्‍मार्टफोन,सस्‍ते फोन पर कयास किये खारिज

30 जून से इन सभी स्मार्टफोन पर बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप, इनमें कहीं आपका फोन भी तो नहीं
पिछले साल भी जारी किया था एक फोन
कंपनी ने पिछले साल भी एक पिक्सल फोन जारी किया था। जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आने वाली पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है। ये क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4GB रैम से युक्त है। यह एंड्रायड नगेट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो डिवाइस के पीछे लगा है। ये स्कैनर ऐप, टेक्स्ट और ईमेल के लिए तेजी से एक्सेस उपलब्ध कराने में मदद करता है। पिक्सल 2 के ज्यादा बेहतर कैमरा और प्रोसेसर के साथ वाटर रेसिस्टेंट होने की भी संभावना है।
सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy S8 की तस्वीरें हुईं लीक, दिखता है कुछ ऐसा

 

Technology News inextlive from Technology News Desk