कार्टून भीड़ से अलग
आज भारत के दिग्गज कार्टूनिस्ट और 'द् कॉमन मैन' के निर्माता आरके लक्ष्मण की 94वीं जयन्ती मनाई जा रही हैं। जिससे आज इस खास दिन पर उन्हें गूगल ने श्रद्धांजली देते हुए अपने होमपेज का डूडल उन्हें समर्पित किया। सबसे खास बात तो यह है कि गूगल ने इस ब्लैक ऐंड वाइट डूडल में लक्ष्मण को कैनवस पर कार्टून बनाते हुए दिखाया है। जो कि उनके जीवन का अधार रहा है। वहीं, कॉमन मैन अखबार लेकर कैनवस के पीछे खड़ा है। कॉमन मैन कैरक्टर की मदद से उन्होंने समाज और राजनीति का सच असली चेहरा दिखाया है। शायद आर के लक्ष्मण के द्वारा बनाया गया 'कॉमन मैन' का कार्टून हर किसी को प्रभावित करने में सफल रहा। उनके कार्टून भीड़ से अलग ही दिखते हैं। उनमें एक साथ यथार्थ और व्यंग्य दिखता था। जो लोगों को अंदर से हंसने पर मजबूर कर देते हैं।
पार्टटाइम कार्टूनिस्ट
मशहूर व लोकप्रिय कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण 24 अक्टूबर, 1921 को पैदा हुए थे। इनके अंदर बचपन से ही कार्टूनिस्ट बनने का सपना पला था। जिसे इन्होंने पूरा भी किया। इन्होंने अपनी पहली जॉब एक पार्टटाइम कार्टूनिस्ट से शुरू की थी। जब इनके बनाए कार्टून पॉपुलर हुए थे तो इन्हें अंग्रेजी अखबार द हिंदू में जॉब मिल गई। इसके बाद 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में भी इन्होंने काम किया। कार्टून बनाने के साथ ही उन्हें पत्रकारिता, साहित्य में अगाध लगाव था। इन क्षेत्रों में भी इन्होंने बेहतर काम किया। ऐसे में पद्म भूषण, पद्म विभूषण और रेमन मैग्सेस अवार्ड से नवाजे जा चुके आर के लक्ष्मण इसी साल 26 जनवरी को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk