(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
Nexus 6P पूरी तरह से मेटल बॉडी का बना हुआ है। जबकि किनारों में एल्यूमिनियम और डायमंड टच मिलेगा। यह फोन तीन कलर्स graphite, frost और aluminum में उपलब्ध है। हालांकि मेटल बॉडी होने के बावजूद यह हैंडसेट ग्रिपी है। इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है, साथ ही दो मेटल स्ट्रिप्स स्पीकर सेक्शंस में मिलेंगी। Nexus 6P का ऊपरी भाग थोड़ा मोटा, जबकि निचला हिस्सा पतला है। इसके राइड एज में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन लगा हुआ है। जबकि लेफ्ट साइड नैनो सिम स्लॉट दिया गया है। बताते चलें कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा नहीं है। इसके अलावा टॉप साइड पर ऑडियो जैक जबकि निचले हिस्से में यूएसबी चार्जर पोर्ट है। रियर साइड में कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट लगी हुई है। वहीं इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा हुआ है।

(2) फीचर्स :-
कंपनी ने अपने इस दूसरे स्मार्टफोन Nexus 6P में भी एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 'मार्शमैलो' ओएस मिलेगा। हुवाई द्वारा बनाए गए इस हैंडसेट में आपको 5.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit 2.0GHz octa-core processor मिलेगा। वहीं Nexus 6P में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32/64/128जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं है। इसमें आपको 12.3 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी में यह आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 3450mAh की बैटरी मिलेगी। Nexus 6P हैंडसेट भी फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C कनेक्टर से लैस है। इसकी कीमत 32,800 रुपये है।

(3) सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले :-
Nexus 5X एंड्रायड के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मार्शमैलो ओएस पर रन करता है। यही इसकी यूएसपी भी है। मार्शमैलो एंड्रायड के लॉलीपॉप ओएस का अपडेट वर्जन है। और यह लॉलीपॉप से काफी बेहतरीन है। मार्शमैलो में Android Pay जैसे कुछ नए एप्स भी जुड़े हैं। फिंगरप्रिंट वैरिफिकेशन जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं। सिक्योरिटी परपज से देखा जाए तो स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करने पर यूजर्स को हर बार पासकोड या पैटर्न अनलॉक करके होम स्क्रीन पर जाना पड़ेगा। वहीं कैमरा एप भी काफी सिंपल और क्लीन है। डिस्प्ले की बात करें, तो 5.7 इंच के Nexus 6P में 2560×1440 pixel का रिजॉल्यूशन साइज के हिसाब से बेहतर है। डिस्प्ले काफी शॉर्प और क्िलयर है। सनलाइट में भी पिक्चर क्लियर नजर आती है।

(4) परफॉर्मेंस :-
Nexus 6P में 3जीबी की रैम मिलेगी, जिसके चलते फोन स्मूथली परफॉर्म करता है। वहीं डिवाइस मे लगा Snapdragon 810 SoC प्रोसेसर भी हीटिंग समस्या को काफी हद तक कंट्रोल करता है। वहीं एप एक्सेस करना हो या फिर स्विच करना, इसमें किसी तरह का लैग नजर नहीं आया। गेमिंग के दौरान यह हीट तो करता है जोकि सभी स्मार्टफोन में होता है। ऐसे में यह कोई बड़ा इश्यू नहीं है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी फॉस्ट है। कॉल क्वॉलिटी की बात करें, तो इसमें भी यह अव्वल है। यूजर्स को कॉल ड्रॉप जैसी कोई समस्या नहीं होगी।

(5) कैमरा एंड बैटरी :-
गूगल ने अपनी पिछली नेक्सस डिवाइस में कैमरा से समझौता कर लिया था। लेकिन कंपनी ने इस बार अपने दोनों हैंडसेट Nexus 6P और Nexus 5X में बेहतर कैमरा दिया है। Nexus 6P में 12एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। इमेज क्वॉलिटी की बात करें, तो यह काफी इंप्रेसिव है। डे-लाइट शॉट काफी शॉर्प नजर आते हैं, वहीं लो-लाइट इमेजेस में थोड़ा बहुत noise दिखाई देगा।

Verdict and Price in India :- इंडियन मार्केट के लिहाज से Nexus 6P एक हाईफाई डिवाइस है। हालांकि अगर आप एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 39,990 रुपये रखी है। जो थोड़ी ज्यादा है।

Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk