Google Nexus 5X
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां 29 सितंबर को हैंडसेट लॉन्च होने वाला था। तो वहीं इस दिन इसके प्राइस कहीं से लीक हो गए हैं। Google Nexus 5X की कीमत 25,200 रुपये बताई जा रही है। और यह प्री-ऑर्डर करने पर सिर्फ गूगल स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। यूएस कैरियर स्टोर पर इसकी बिक्री नहीं होगी। इसके अलावा यह सिर्फ यूके, यूएस, कोरिया, जापान और आयरलैंड में ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं कलर वैरिएंट्स की बात करें तो Carbon, Quartz and Ice Blue कलर में उपलब्ध होगा।
Google Nexus 6P
वहीं गूगल के दूसरे हैंडसेट Google Nexus 6P की बात करें तो इसका प्राइस भी लीक हो गया है। इसके 32जीबी वैरिएंट की कीमत तकरीबन 31,500 रुपये होगी। कंपनी इसका 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी ला रही है। Google Nexus 6P का प्री-ऑर्डर करने पर यह यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा और जापान में उपलब्ध होगा। कलर वैरिएंट्स की बात करें तो इसमें गोल्डेन कलर ऑप्शन मौजूद होगा।
फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस
गूगल के इस नये हैंडसेट Huawei Nexus 6P को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 3450mAh की बैटरी मिलेगी। रिपोर्ट की मानें, तो इसमें मेटल बॉडी दी गई है। इसका मतलब इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग फीचर उपलब्ध नहीं होगा। उम्मीद जताई जा रही कि, कंपनी इसमें USB Type-C connector की सुविधा देगी। वहीं इसके पिछले हिस्से में यूजर को फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।
Courtesy : firstpost.com
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk