कानपुर। साल 2020 शुरू होने में अब बस कुछ घंटे रह गए हैं। हम सभी जानते हैं कि गूगल हर खास मौकों पर अपना नया डूडल पेश करता है। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए भी गूगल ने New Year's Eve नाम से अपना एक नया डूडल तैयार किया है। अगर उस डूडल को गौर से देखा जाए, तो उसमें एक कार्टून कैरेक्टर मौजूद है, जो नए साल का जश्न मनाने के लिए एक टोपी पहनकर बैठा है। इसके अलावा, डूडल में एक पक्षी भी नजर आ रही है।
लोगों को पसंद आ रहा डूडल
गौरतलब है कि डूडल में जो कार्टून है, उसका नाम 'फ्रॉगी-द वेदर फ्रॉग' दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि जो भी व्यक्ति अपने फोन में गूगल पर मौसम की जानकारी लेने के लिए सर्च किया होगा, वह पहले से इस कार्टून कैरेक्टर के बारे में जानता होगा। डूडल में पटाखे भी नजर आ रहे हैं, जो लाल, हरे, गुलाबी समेत अन्य रंगों में मौजूद हैं। इसके अलावा डूडल में कुछ इमारतें भी नजर आ रही हैं। यह डूडल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Merry Christmas Google Doodle: गूगल ने क्रिसमस स्पेशल डूडल के साथ सेलिब्रेट किया हॉलिडे सीजन
क्रिसमस पर भी पेश किया था डूडल
इससे पहले गूगल ने क्रिसमस के मौके पर अपना डूडल पेश किया था, जिसका टाइटल 'हैप्पी हॉलिडे 2019' था। एनिमेटेड डूडल में सांता और उनकी सवारी को दुनिया भर में घूमते हुए दिखाया गया था।
National News inextlive from India News Desk