फ्री गूगल प्‍ले म्‍यूजिक
गूगल ने अपने म्‍यूजिक एप को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर एड किया है। खबरों की मानें, तो कंपनी ने यूजर्स के लिए फ्री प्‍ले म्‍यूजिक (एड सर्पोटेड वर्जन) पेश किया है। जो अलग-अलग सिचुएशन के हिसाब से आपको गाने का आनंद उठाने में मदद करेगा। वैसे कहा यह भी जा रहा कि गूगल ने एप्‍पल के म्‍यूजिक प्‍लेयर से टक्‍कर लेने के लिए यह फीचर उतारा है। गौरतलब है कि, एप्‍पल भी कुछ इसी तरह का म्‍यूजिक एप 30 जून को रिलीज करने वाली है।



काम करने से लेकर सोने तक
फिलहाल गूगल का यह फ्री म्‍यूजिक एप आपको पूरे दिन के शेड्यूल के हिसाब से गाने का लुत्‍फ उठाने का मौका देगा। यानी कि वर्किंग से लेकर वर्क आउट हो, या फिर डांस फ्लोर से लेकर बेडरूम तक। इसमें प्रत्‍येक सिचुएशन के हिसाब से कोई भी गाना आसानी से सुना जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि, यह यूजर्स के लिए एक शानदार एक्‍सपीरियंस होगा। इसमें आप अपनी पंसद के अनुसार प्‍लेलिस्‍ट बना सकते हैं। इसमें करीब 30 मिलियन सांन्‍ग उपलब्‍ध होंगे।

यह है टॉप 10 एक्‍टीविटीज :-

(1) Brand New Music
(2) Driving
(3) Working Out
(4) Boosting Your Energy
(5) Having Friends Over
(6) Having Fun at Work
(7) Entering Beast Mode
(8) Waking Up Happy
(9) Unwinding
(10) Bedtime

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk