zero rating प्लॉन
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की नंबर वन सर्च इंजन कंपनी गूगल एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इस स्कीम के जरिये कंपनी ने फ्री इंटरनेट सर्विस देने का मन बनाया है. जिसके तहत कंपनी थर्ड पार्टी डेवलपर से बातचीत करने में लगी हुई है. कंपनी चाहती है कि, उसके यूजर्स को मोबाइल डाटा चार्ज से मुक्ति मिल जाये. इसके लिये कंपनी ने zero rating प्लॉन भी तैयार कर लिया है. फिलहाल गूगल अभी इस स्कीम पर काम कर रही है, लेकिन जब यह मार्केट में आ जायेगा तो इसका सबसे ज्यादा फायदा एंड्रायड वन यूजर्स को मिलेगा. अब ऐसे में एंड्रायड वन यूजर्स के लिये यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. हालांकि यूजर्स इसमें कुछ सेलेक्टेड एप ही एक्सेस कर सकेंगे.

कंप्टीशन हो गया काफी टफ
दरअसल गूगल को यह डिसीजन बढ़ते कंपटीशन के चलते लेना पड़ा. इससे पहले फेसबुक और व्हॉएट्सएप ने पाटर्नरशिप करके डाटा कास्ट को लेकर डाटा वार शुरु कर दिया. जिसके बाद बहुत ही कम रेट्स में डाटा यूज करने का ट्रेंड चल पड़ा. आपको बताते चलें कि, व्हॉएट्स एप ने वॉयस कॉलिंग फीचर्स की शुरुआत करके कंपटीशन को और बढ़ा दिया है. फिलहाल गूगल ने अभी सिर्फ एंड्रायड वन से इसकी शुरुआत करने का मन बनाया है. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में एंड्रायड वन सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किये थे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk