Inbox by Gmail करेगा रिप्लेस
गूगल जीमेल को Inbox by Gmail नाम की एक सर्विस से रिप्लेस करेगा। जिसके चलते गूगल ने कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरु कर दिया है। इन यूजर्स के जीमेल एकाउंट को इनबॉक्स से रिप्लेस कर दिया गया है। यूजर्स के पास एक पॉप-अप मैसेज आता है। जिसमें “Thanks for trying Inbox! To make it easier we’ve updated Gmail to redirect you here”, लिखा होता है। इसमे दो बटन होते हैं, पहला Turn it off’ और दूसरा ‘OK’। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, जो यूजर जीमेल को जारी रखना चाहते हैं वे इस ऑप्शन को टर्न ऑफ कर सकते हैं।
यूजर्स को नहीं आया पसंद
बताते चलें कि गूगल ने अक्टूबर 2014 में इनबॉक्स सर्विस लॉन्च की थी। इनबॉक्स की मदद से जीमेल यूजर्स अपनी ईमेल को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। इनबॉक्स सर्विस के आने से जीमेल में काफी बदलाव आया था। यह काफी स्मार्ट और बेहतर था। ऐसे में गूगल द्वारा किए जा रहा बदलाव ज्यादातर यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा। यूजर्स ऐसे किसी तरह का ऑटोमेशन नहीं चाहते हैं। फिलहाल गूगल की नई सर्विस वेब और एंड्रायड दोनों पर उपलब्ध है।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk