गूगल लाएगा नई फोटो शेयरिंग एप
गूगल ने अगले महीने होने वाली आई ओ कांफ्रेंस में एक नई फोटो शेयरिंग एप लांच करने का मन बना लिया है. अंग्रेजी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यह एक सर्विस ऑनली टूल होगा. रिपोर्ट कहती है कि गूगल हमेशा उन तरीकों की खोज में रहता है जिनकी मदद से वह कंपटीशन में आगे बना रहे. ज्ञात हो कि फेसबुक ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को खरीदकर कंपटीशन को खत्म कर दिया था. अब गूगल एक बार फिर इस गैप को भरने की तैयारी में लगा हुआ है.
लांच होगा एंड्रॉयड एम
इस कांफ्रेंस में एंड्रॉयड फॉर वर्क के भी लांच होने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक एंड्रॉयड के इस वर्जन में वॉइस रिक्गनिश्न की अद्भुत क्षमता है. इसके अलावा गूगल ने हाल ही में 550 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स में स्काईबॉक्स खरीद लिया है. इसके साथ ही इसी इवेंट में क्रोमकास्ट के बारे में भी कोई नया खुलासा भी हो सकता है.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk