वाशिंगटन (एएनआई): Google ने Google Maps पर एक नई सुविधा शुरू की है जो कैलकुलेट करके बताती है कि एक रास्ते से जर्नी करते वक्त टोल टैक्स में कितना भुगतान करना पड़ेगा। Google के मुताबिक, यह फीचर Android और iOS ऐप्स पर देखा जाता है। जीएसएम ऐरेना की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड पुलिस ने ऐप पर नए टोल प्राइजिंग को देखने की जानकारी दी थी, हालांकि ट्रायल के दौरान यह फीचर उन दोनों डिवायसेस पर एक साथ दिखाई नहीं दिया, जिन्हें उसी रूट पर आजमाया गया था। बता दें कि गूगल ने सबसे पहले अप्रैल में 'टोल' फीचर शुरु करने की घोषणा की थी।
टोल टैक्स से बचने के लिए अल्टरनेट रूट भी बताएगा Google Maps Toll
Google का कहना है कि मैप्स पर दिखने वाले टोल के रेट "स्थानीय टोलिंग अधिकारियों से ली गई विश्वसनीय जानकारी" पर आधारित हैं। इसमें कुल लागत की गणना करते समय टोल की संख्या और दिन के समय को ध्यान में रखा गया है। जर्नी का रूट निधार्रित करते समय ऐप "टोल से बचने" के लिए एक टॉगल ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी।
भारत और अमेरिका समेत कुछ देशों में शुरु हुआ नया फीचर
इससे पहले, Google मैप्स यूजर्स को यह बताने में सक्षम था कि किस रूट पर टोल लगेगा, लेकिन तब टोल टैक्स की गणना नहीं कर सकता था। हालाँकि अब लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐप में यह नया फीचर काम करने लगेगा। Google के अनुसार, यह नया फीचर यूएस, भारत, जापान और इंडोनेशिया में iOS और Android ऐप्स पर दिखेगा और लगभग 2000 टोल रोड्स पर काम करेगा। गूगल के मुताबिक आने वाले दिनों में यह फीचर अन्य देशों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
Technology News inextlive from Technology News Desk