मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में:
जी हां कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले आज टेस्ट क्रिकेट मैच का बर्थडे हैं। इस खास दिन पर गूगल भी डूडल मना रहा है। 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 19 मार्च तक खेला गया था। यह इस पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने पहली बार उतरी थीं। इसका शुभारंभ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था।
कोई समय सीमा नहीं तय:
इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि इस पहले टेस्ट मैच की कोई समय सीमा नहीं तय थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक नई उभरती हुई टीम थी। जबकि इंग्लैंड काफी मजबूत टीम बन चुकी थी। बावजूद इसके इस पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उल्टा हुआ। यहां पर पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार्ल्स बैनरमैन ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उंगली में चोट की वजह:
इन्होंने दौरान 165 रन बनाए थे, तभी उनकी उंगली में चोट लग गई और उन्हें पवेलयन लौटना पड़ा। वहीं जब बनरमैन आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 240 रन था। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बैनरमेन की सेंचुरी की बदौलत 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 196 रनों पर ही सिमट गई थी। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर आउट हो गई।
45 रनों से हरा दिया:
चार्ल्स बैनरमेन का बल्ला नहीं चल पाया। वहीं इस दौरान इंग्लैंड को दूसरी पारी में 153 रन बनाने थे लेकिन यह टीम इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाई थी। पूरी टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हरा दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। जबकि इंग्लैंड के अल्फ़्रेड शॉ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली गेंद डालने के लिए जाने गए।
13 फरवरी 2017 को:
वहीं इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज एलन हिल ने चौथे ओवर में पहला विकेट लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नैट थॉमसन को बोल्ड किया था। इस समय नैट थॉमसन महज एक रन ही बना पाए थे। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होती हैं। इसमें 10 टीमों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के हिसाब से उन्हें रेटिंग दी जाती है। हाल ही में 13 फरवरी 2017 के ऑकंडों के अनुसार इसमें भारत पहले नंबर पर है।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप
रैंक टीम मैचेस अंक रेटिंग
1 भारत 36 4,338 121
2 ऑस्ट्रेलिया 44 4,797 109
3 दक्षिण अफ़्रीका 33 3,528 107
4 इंग्लैण्ड 50 5,071 101
5 न्यूज़ीलैंड 41 4,011 98
6 पाकिस्तान 36 3,494 97
7 श्रीलंका 39 3,578 92
8 वेस्ट इंडीज 30 2,077 69
9 बांग्लादेश 19 1,168 61
10 जिम्बाब्वे 10 48 5
कौन तोड़ेगा IPL में सर्वाधिक छक्कों का गेल का रिकॉर्ड, ये रहे टॉप 10 खिलाड़ी
जब क्रिकेट के मैदान पर बने किस से लेकर हैट्रिक लेने तक ये 10 अनोखे रिकॉर्ड, आप भी पढ़ें
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk