कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। गूगल सर्च इंजन हर स्पेशल डे को एक शानदार डूडल बनाकर सेलिब्रेट करता है। ऐसे में आज भी उसने डॉक्टर जेम्स नाइस्मिथ को एक खूबसूरत सा डूडल बनाकर याद किया है। कनाडाई-अमेरिकी फिजिकल टीचर, एक प्रोफेसर, डॉक्टर और कोच डॉक्टर जेम्स नाइस्मिथ ने आज के दिन 15 जनवरी 1891 को बास्केटबॉल की शुरुआत की थी। डॉक्टर जेम्स नाइस्मिथ द्वारा अविष्कार किए गए इस बास्केटबाॅल गेम को आज दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में खेला जाता है। बास्केटबॉल दो टोकरी, एक फुटबॉल और सिर्फ दस नियमों के साथ शुरू हुआ था। इसके नियम फुटबॉल और फील्ड हॉकी की विशेषतओं को मिलाकर बनाए गए थे।
बास्केटबॉल की शुरुआत की
जेम्स नाइस्मिथ का जन्म 6 नवंबर 1861को कनाडा के अलमोन्टे में हुआ था। अधिकारिक वेबसाइट ब्रिटेनिका के मुताबिक 1891 में, नाइस्मिथ को स्प्रिंगफील्ड वाईएमसीए में बतौर जूनियर हेड ऑफ फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट बने थे। इस दाैरान उन्होंने सर्दी के दिनों में व्यायाम और खतरनाक खेलों से बच्चों को निजात दिलाने के लिए इंडोर गेम की तरफ प्ररेरित करते हुए बास्केटबॉल की शुरुआत की थी। उन्होंने 1891 में सिर्फ 30 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेल का आविष्कार किया था। 1904 ओलंपिक में पहली बार बास्केटबॉल को खेल के रूप में लोगों के बीच दिखाया गया था और 1936 में बर्लिन ओलंपिक में यह अधिकारिक तरीके से शामिल हुआ था।
National News inextlive from India News Desk