खतरे में हैं ओएस एक्स
इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर पिछले कई दिनों से काफी अटैक हो रहे हैं. इसलिए गूगल ने इस एप को मैक यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया है. इंडस्ट्री जानकारों के अनुसार ओएस एक्स पर बढ़ते अटैक एंटीवायरस बनाने वाली कंपनीयों को वायरसटोटल के बैकएंड को यूज करके एंटीवायरस बनाने के लिए प्रेरित करेंगे.
वायरसटोटल के पेज से करें डाउनलोड
गूगल ने इस एप को वायरसटोटल साइट के पेज पर अवेलेबल किया है. यह एप इस साइट से डाउनलोड की जा सकता है. यह एप इस साइट के डेस्कटॉप एप्लीकेशन पेज पर अपलोड की गई है.
मालवेयर स्केनिंग होगी आसान
इस एप को इंस्टॉल करने के बाद मैक यूजर्स अपनी डिवाइस में मौजूद संदेहास्पद फाइल्स को ईजिली स्केन कर पांएगे.
फ्री में अवेलेबल
गूगल ने इस एप को फ्री में अवेलेबल कराया है. इसलिए यह एप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है.
Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk