SAN FRANSISCO: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने 3डी मॉडलिंग के लिए अपना नया एप 'ब्लॉक्स’ लांच किया है। इस एप को एचटीसी वाइव और ऑकुलस रिफ्ट हेडसेट के लिए तैयार किया गया है। इसकी मदद से वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) का अनुभव और शानदार हो सकेगा। वीआर और एआर 3डी आधारित तकनीक हैं।
इनकी मदद से कोई वीडियो देखते हुए या गेम खेलते हुए 3डी अनुभव होता है और सभी दृश्य अपने ही आसपास चलते हुए दिखते हैं। वीआर और एआर आधारित कुछ गेम में यूजर को 3डी मॉडल बनाने होते हैं। गूगल के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर जेसन टफ ने कहा, 'इस एप की मदद से यूजर हर वह चीज डिजाइन कर सकेगा, जिसकी वह कल्पना कर सकता है। एक तरबूज के टुकड़े से लेकर पूरे जंगल का दृश्य इस एप की मदद से आसानी से डिजाइन हो सकता है। यह सबकुछ बच्चों के खेल जितना आसान होगा।’
रिलायंस जियो 500 रुपए में लॉन्च कर रहा है 4जी Volte फोन!
बिना बैटरी के चलेगा यह मोबाइल फोन, भारतीय वैज्ञानिक ने की अनोखी खोज
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk