एक सर्विस, वो भी बेहतर
गूगल ने शुक्रवार को पिकासा सर्विस का जल्द ही बंद करने का एलान किया। गूगल का कहना है कि, वह अब पूरी तरह से गूगल फोटोज पर फोकस्ड रहेंगे। ऐसे में पिकासा को बंद करना ही बेहतर है क्योंकि गूगल फोटोज के आने के बाद पिकासा की अहमियत ज्यादा नहीं रही। गूगल फोटो चीफ अनिल सबरवाल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, 'हम एक सर्विस पर फोकस रहकर उसे और बेहतर बना सकते हैं। गूगल फोटोज को मोबाइल, डेस्कटॉप और अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस उपलब्ध करवा सकते हैं।

पिकासा की फोटो मिल जाएंगी

अगर किसी यूजर्स की पिक्चर्स या वीडियो ऑनलाइन एलबम पिकासा में सेव हैं, तो वे सभी ऑटोमेटिक यूजर्स के गूगल फोटो एकाउंट में आ जाएंगी। इसके अलावा जो यूजर्स गूगल फोटोज जैसी नई सर्विस को यूज नहीं करना चाहते। वे पिकासा में सभी फोटोज को डाउनलोड या डिलीट कर सकते हैं, यानी कि पिकासा का इस्तेमाल तो हो सकता है लेकिन उसमें कोई नया अपडेशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा इमेज एड करने का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk