होम स्क्रीन का सर्च बार
रिपोर्ट की मानें, तो गूगल फिलहाल इस सर्विस से आने वाले फीडबैक को देखना चाहता है। इसीलिए कंपनी ने कुछ सेलेक्टेड एंड्रायड यूजर्स के फोन पर ही इसकी सुविधा दी है। यूजर्स जब माइक पर टैप करके किसी क्वेश्चन को सर्च करेगा, तो उसके होम स्क्रीन सर्च बार में उससे रिलेटेड कई सजेशन मिल जाएंगे। यह कलरफुल बैनर वाला सजेशन टेक्स्ट सर्च बार से कहीं ज्यादा इफेक्टिव और सुविधाजनक है।
लोग कर देते हैं इग्नोर
कंपनी का मानना है कि, यह होम स्क्रीन टेकस्ट सर्च बार से कहीं ज्यादा फायदेमंद और तेज है। अक्सर देखा जाता है कि, यूजर्स टेक्स्ट सर्च को एवॉयड कर देते हैं। ऐसे में वॉयस सर्च सजेशन उन्हें रिजल्ट सर्च करने में सहूलियत प्रदान करेगा। वैसे यह अभी सिर्फ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही है। लेकिन जैसे-जैसे यह लोगों को पसंद आने लगेगा, तो इसे सभी एंड्रायड डिवाइस में रोल आउट कर दिया जाएगा।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk