तस्वीरें हुई लीक
गूगल नए वर्जन के साथ गूगल ग्लॉस को मार्केट में वापस ला रहा है। इस नए ग्लॉस की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। जोकि यूजर्स को काफी पसंद आएगा। कंपनी गूगल ग्लॉस का ‘Enterprise Edition’ पेश करने वाली है। यह नई डिवाइस फोल्डेबल भी होगी, साथ ही इसका हॉर्डवेयर पहले वाले गूगल ग्लॉस से कहीं ज्यादा बेहतर है। रिसचर्स का मानना है कि, यह डिवाइस जनरल कंज्यूमर्स के ज्यादा वर्कप्लेस पर फिट होगी। यानी कि एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजर गूगल ग्लॉस के चलते सुरक्षा और एफिसिएंसी को बढ़ा सकेगा, वहीं एक ऑर्ट टीचर के लिए यह ऑनलाइन क्लॉसेज की सुविधा दे सकेगा।
क्या-क्या होंगी खासियतें
गूगल ने इस बार इंटेल एटम प्रोसेसर यूज किया है, जो डिवाइस को काफी तेजी से रन करा सकेगा। इसके अलावा गगल ने इसमें बैटरी लाइफ में भी काफी सुधार किया है। वायरलेस कनेक्टिविटी की बात करें तो यह पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। जिसके साथ में वीडियो एप्लीकेशंस के लिए 5GHz का वाई-फाई बैंड दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि, यह गूगल ग्लॉस ज्यादा गर्म नहीं होगा और इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी।
जनवरी में हो गया था बंद
आपको बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में ही गूगल ग्लॉस की बिक्री बंद हो गई थी। मार्केट में इसके बुरी तरह फ्लॉप होने की वजह से कंपनी ने इसके नए ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे। उस दौरान कंपनी का कहना था कि, वे इसको आगे डेवलप करने पर ध्यान देंगे, जो आज लगभग पूरा होता दिख रहा है। बता दें कि गूगल इस प्रोजेक्ट को इस बार काफी गंभीरता और सतर्कता के साथ रिलॉन्च करना चाहता है ताकि इसे दोबारा क्रिटिसाइज न किया जा सके।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk