कई सुविधांए मिलेंगी
इस एप को एंड्रॉयड आधारित डिवाइसेस जैसे, नेक्सस तथा स्मार्टफोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। इससे एंड्रॉयड के उन यूजर्स को लाभ मिलेगा, जो मौजूदा क्लॉक प्रोग्राम से खुश नहीं थे। यह एप समय बताने के साथ ही यूजर की लोकेशन, शहर, टाइम रीजन तथा वर्ल्ड क्लॉक भी दिखाएगा। इसी के साथ इस एप में टाइमर, अलार्म तथा स्टॉपवॉच का फंक्शन भी दिया गया है।
पहले से काफी बेहतर
गूगल हर बार एंड्रॉयड के नए संस्करण के साथ नए एप्स लॉन्च करता है, जिसमें क्लॉक भी शामिल होती है। लेकिन इस बार क्लॉक को बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेडेशन के ही लॉन्च किया गया है। लेकिन यह अब तक के सभी साधारण क्लॉक प्रोग्राम से कहीं ज्यादा बेहतर तथा कस्टमाइज किया जा सकने वाला प्रोग्राम है। इसी तरह की एक गूगल क्लॉक एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एम के साथ भी दी जाएगी। यह प्रोग्राम आपके एंड्रॉयड डिवाइस में 6.6 एमबी का स्पेस उपययोग करेगा। फिलहाल इसे एंड्रॉयड 4.4 किटकैट तथा उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
कई और एप्स भी हैं मौजूद
इसके अलावा कुछ और एंड्रॉयड एप्स भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। ये एप्स हैं, गूगल फोटोज, गूगल क्रोम ब्राउजर, यूट्यूब, गूगल कैमरा तथा गूगल सर्च। इसी सप्ताह गूगल ने रमादान (रमजान) के लिए कई एप्स पेश किए हैं।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk