ऐपल की बर्गर इमोजी गूगल से ज्यादा अच्छी
एक दिन पहले टि्वटर पर एक यूजर थॉमस बेकडल ने गूगल और ऐपल की बर्गर इमोजी को लेकर एक नई बहस छेड़ने का काम कर दिया। इस यूजर ने अपनी ट्वीट में लिखा कि जहां गूगल पर बर्गर की इमोजी में चीज सबसे नीचे रखा गया है, वहीं ऐपल की बर्गर इमोजी में चीज काफी ऊपर रखा गया है। मुझे लगता है कि चीज की प्लेसमेंट को लेकर डिस्कशन की जरूरत है।
गूगल की इमोजी के पास नहीं है क्रिएटीविटी
थॉमस का यह कहना था कि तमाम यूजर गूगल की इस इमोजी में न जाने कौन कौन सी कमियां निकालने लगे। थॉमस के इस ट्वीट के जवाब में जेसिका ने गूगल की इमोजी टीम को कोसते हुए कहा। चीज की यह गलत प्लेसमेंट गूगल की इमोजी टीम में क्रिएटीविटी की भारी कमी दिखाती है। साथ ही जेसिका ने कहा कि वो वेजीटेरियन भला इस चिकन चीज बर्गर को बनाना क्या जानेंगे।
अब अंतरिक्ष में घूमिए सिर्फ एक क्लिक पर, मार्स से लेकर प्लूटो तक सब कुछ है गूगल मैप पर
टि्वटर पर गूगल इमोजी की धुलाई पर CEO सुंदर पिचई ने दिया ये जवाब
जब यूजर्स टि्वटर पर गूगल इमोजी की खिंचाई करने लगे तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने खुद आगे आकर सफाई देने की सोची। उन्होंने अपनी ट्वीट में कहा कि अगले वर्किंग डे पर सारा काम छोड़कर सबसे पहले इमोजी के मामले पर ही हम काम करने जा रहे हैं। अगर टीम को ठीक लगेगा तो हम उसे जरूर करेक्ट करेंगे।
फोटोशॉप का महागुरु, जो बचपन की तस्वीरों में खुद ही घुस गया है! नजारा है लाजवाब
बर्गर के बाद गूगल की बियर इमोजी की शुरु हुई धुलाई
बर्गर इमोजी में चीज की प्लेसमेंट को लेकर शुरु हुई बहस को तो सुंदर पिचई ने शांत करा दिया, लेकिन उसके बाद तो जैसे लोगों को मौका मिल गया। कुछ लोग गूगल की बियर इमोजी लेकर टि्वटर के मैदान में आ गए। थॉमस फच ने गूगल को संबोधित करते हुए कहा कि बियर ऐसी कभी नहीं दिखती, जैसी आपकी इमोजी में दिखाई दे रही है।
इस पावरबैंक से तो पूरे घर को बिजली मिल जाएगी, वो भी 12 सालों तक, कीमत उड़ा देगी होश
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk