गूगल आई/ओ की ओर से कॉन्फ्रेंस
जानकारी के मुताबिक गूगल कि इस नए ऑपरेटिंग के नाम का खुलासा इसी महीने के अंत कर सकता है. इसके लिए सेनफ्रांसिस्को में गूगल आई/ओ की ओर से कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किए जाने की उम्मीद है. इस दौरान कंपनी इस नए एम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के सारे फीचर्स का भी खुलासा कर सकती है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि गूगल इस साल के आखिरी तक अपने इस नए एम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में भी उतार सकता है. जिससे मोबाइल ग्राहकों को इस नए एम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का बेसब्री से इंतजार है.हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसके नाम आदि की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लोगों को अंदाजा है कि यह अब तक के गूगल के दूसरे एंड्रॉयड से ज्यादा यूजरफ्रेंडली, स्मूथ और शार्प ओएस होगा.
नाम को खाने की चीजों से जोड़ रहें
इस नए एम एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसके नाम को लेकर लगाए जाने वाले अनुमान. लोग गूगल के पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट, लॉलीपाप को ध्यान में रखते हुए इसके नाम को भी खाने की चीजों से जोड़ रहें है. एम अल्फाबेट होने से कुछ लोग इसे मकारु तो कुछ लोग इसे मडपाई नाम दे रहे हैं. वहीं लोग मर्जीपान, मिल्कशेक नाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं. इन नामों के पीछे यह भी साफ है कि अभी हाल ही में खरगपुर आईआईटी के एक स्टूडेंट ने एंड्रायड के नेक्स्ट वर्जन का नाम लस्सी रखा था. खैर अब जो अब जो भी नाम हो यह तो वक्त बताएगा. ऐसे में अब इस नए ऑपरेटिक सिस्टम के स्वीट नाम का इंतजार ही करना होगा.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk