कानपुर (फीचर डेस्‍क)दरअसल इस बार चंडीगढ़ में उनकी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के सॉन्ग लॉन्च की रिहर्सल के दौरान दो स्टंटमैन घायल हो गए। उस वक्‍त हैदराबाद में होने के बावजूद अक्षय और करण जौहर ने मिलकर घायल स्‍टंटमैंस के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया और उन्हें मुंबई हॉस्पिटल पहुंचाकर उनका बेहतर इलाज करवाया।

अक्षय हैं रियल लाइफ एक्‍शन हीरो
इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर अपनी इमेज बनाने के साथ ही अक्षय कुमार को उनकी मूवीज के स्टंटमेन के प्रति हेल्पफुल नेचर के लिए भी जाना जाता है। बॉलीवुड के सभी स्टंटमेन के लिए इंश्योरेंस स्कीम को लॉन्च करने के दो साल बाद एक बार फिर वह लाइम लाइट में हैं दो स्टंटमेन आर्टिस्ट्स को मदद दिलवाने को लेकर।

करण जौहर के साथ मिलकर की हेल्प
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की टीम के दो स्टंटमेन हरि सिंह और बिट्टू चंडीगढ़ में मूवी गुड न्यूज के सॉन्ग लॉन्च की रिहर्सल के दौरान घायल हो गए। हालांकि अक्षय उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन मूवी के प्रोड्यूसर करण जौहर की हेल्प से उन्होंने तुरंत वहां एयर एंबुलेंस का इंतजाम करवाया और उन्हें जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मुंबई पहुंचाया।

खिलाड़ी कुमार 'अक्षय' ने रियल लाइफ में किया रेस्क्यू ऑपरेशन,फिल्‍म के स्टंटमैन के लिए बने फरिश्‍ता

ऑन स्पॉट हुई ये घटना
उस एक्सिडेंट को याद करते हुए एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने मिड-डे को बताया, फिल्म की प्रोडक्शन टीम रिहर्सल करना चाहती थी, जिसके लिए मैंने अपनी टीम से तीन मेंबर वहां भेजे। मौके पर ये चेक करना जरूरी होता है कि इलेक्ट्रिक तारों का सभी काम ठीक-ठाक है और सभी स्टंट्स सेफ जोन में रहकर किए जा रहे हैं या नहीं। तभी स्टंट के दौरान उनमें से दो लोग, बिट्टू और हरि को विंच मशीन से कनेक्ट कर दिया गया। उन्हें हवा में उडऩा था। तभी सेकेंड राउंड की रिहर्सल के दौरान कुछ टेक्निकल गड़बड़ी के चलते विंच मशीन खराब हो गई और दोनों करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए।

तुरंत हेल्प के लिए आगे आए
मौके पर मौजूद प्रोडक्शन टीम उन्हें लेकर नजदीकी हॉस्पिटल पहुंची। वहां मालूम पड़ा कि बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में झटका लग गया है। जैसे ही इस बारे में अक्षय कुमार को पता चला, उन्होंने मौके पर मौजूद न होने के बावजूद बिट्टू की बेस्ट मेडिकल केयर के लिए तुरंत उन्हें मुंबई पहुंचाने का इंतजाम किया। असल में अक्षय उस समय अपने शूट को लेकर हैदराबाद में थे। तब अक्षय और करण की टीम ने मिलकर बिट्टू के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया और ढाई घंटे में ही उन्हें वहां से मुंबई ले आए। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें दो महीने बेड रेस्ट की सलाह दी है। वहीं घायल हुआ दूसरा स्टंटमैन हरि फिलहाल पूरी तरह से ठीक है और उन्हें फर्स्‍ट एड देने के बाद चंडीगढ़ में ही ठीक-ठाक हालत में डिस्चार्ज कर दिया गया था।

mohar.basu@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk