कहानी
फिल्म गुड न्यूज दो कपल के बारे में है जिनका लास्ट नेम सेम है बत्रा। एक मुंबई के रहने वाले बत्रा और एक चंडीगढ़ के बत्रा हैं। मुंबई के कपल के 5 साल से बच्चे नहीं हो रहे जबकि चंडीगढ़ वाले बत्राज के यहां दो बार मिसकैरेज हो चुका है। अब दोनों कपल आर्टिफिशियल तरीके से संतान चाहते हैं। आईवीएफ तकनीक यानि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन जिसमें स्पर्म और एग्स को लेबोरेटरी में मिला कर फर्टिलाइजेशन के बाद मां के पेट में इंजेक्ट कर दिया जाता है। इस प्रोसेस में स्पर्म एक्सचेंज हो जाते हैं और फिर जो गूफ अप होते हैं, वही 'गुड न्यूज' की मजेदार कहानी है।


समीक्षा
फिल्म में इमोशंस की भरमार है और हंसी का ढेर सारा मसाला है। कहानी कसी हुई है। राज मेहता डायरेक्शन तारीफ को काबिल है।लत नहीं होगा कि इस फिल्म में मनोरंजन की सारी सामग्री मौजूद है। इसी लिए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने& 'गुड न्यूज' को एक्सिलेंट फिल्म कहा है।

एक्टिंग
फिल्म में सभी कलाकार जबरदस्त हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। वरुण बत्रा के किरदार में अक्षय ने अपना हंडरेड परसेंट दिया है, जबकि उनकी वाइफ बनी करीना दीप्ती के किरदार में एकदम फिट हैं। दिलजीत दोसांझ ने हनी बत्रा का रोल प्ले किया है और उनकी पंजाबी टच वाली इनोसेंट कॉमेडी फिल्म का सीक्रेट इंडग्रीडियेंट है, वे अपने करेक्टर में जमे हैं तो उनकी वाइफ मोनिका बनी कियारा आडवाणी भी अपने रोल को जस्टीफाई करती हैं।

&



फाइनल वर्डिक्ट
मूवी पूरी तरह एंटरटेनिंग है। तरण इसे साल की बिग विनर्स की लिस्ट में से एक मानते हैं। फिल्म का ह्यूमर आपको हंसा हंसा कर पेट में दर्द कर देगा। &

रेटिंग : 4 स्टार्स

January 2020 Box office release: साल के पहले महीने में इन फिल्मों की रिलीज से आयेगी बॉक्स ऑफिस पर गरमाहट


Good Newwz Advance Booking From Today: हाउसफुल होने से पहले ले लें टिकट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk