जिन लोगों को भी चॉकलेट पसंद है उन्होंने अब तक कई तरह की चॉकलेट जरूर खाई होंगी। उनमें आमतौर पर मिल्क चॉकलेट, डार्क चॉकलेट और व्हाइट चॉकलेट होती है। अब चॉकलेट की नई वैरायटी इजाद की गई है जिसे नाम दिया गया है रूबी।


गर्ल्‍स के लिए खुशखबरी है! वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है ‘गुलाबी चॉकलेट’ नाम है ‘रूबी’

 

सबसे खास बात है यह चॉकलेट पूरी तरह से नेचुरल और गुलाबी है। आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड की चॉकलेट कंपनियों ने इस नई चॉकलेट की खोज की है। दुनिया की यह पहली अनोखे रंग वाली चॉकलेट में गुलाबी रंग देने के लिए कुछ भी अलग से नहीं मिलाया गया है।

गर्ल्‍स के लिए खुशखबरी है! वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है ‘गुलाबी चॉकलेट’ नाम है ‘रूबी’


दुबई में लोग उड़कर पहुंचेंगे दफ्तर!

 

दरअसल यह ‘रूबी’ चॉकलेट जिस कोको बींस से बनाई जाती है उसका रंग ही गुलाबी होता है। यह कोको बीन ब्राजील के इक्वेडोर और आइवरी कोस्ट के आसपास काफी मात्रा में उगाई जाती है। इनके इस्तेमाल से यह अनोखे रंग वाली चॉकलेट बनाई गई है। सिर्फ अपने रंग के कारण नहीं बल्कि अनोखे और बिल्कुल डिफरेंट स्वाद के कारण ये चॉकलेट दुनिया को अपनी ओर खींचने वाली है। वैसे अब अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में अगर आपने पिंक चॉकलेट दी तो वो जरूर आपसे कुछ ज्यादा ही खुश हो जाएगी! क्यो आपको क्या लगता है? Source

गर्ल्‍स के लिए खुशखबरी है! वैज्ञानिकों ने खोज निकाली है ‘गुलाबी चॉकलेट’ नाम है ‘रूबी’


जब अमेज़न के डिलिवरी बॉक्स में गिरी हीरे की अंगूठी

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk