गुवाहाटी (आईएएनएस)। क्या आपने ऐसी चाय का नाम सुना है, जिसकी कीमत 75,000 हजार रुपये प्रति किलोग्राम हो? जी हां, चाय की कीमत सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन भारत में चाय बन गई है। हम आपको एक ऐसी चाय के बार में बताने जा रहे हैं, जिसने कीमत के लिहाज से विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। दुनिया में सबसे महंगी बिकने वाली इस चाय का नाम 'गोल्डन बटरफ्लाई' है। 'गोल्डन बटरफ्लाई' के एक किलोग्राम के लिए 75,000 रुपये की बोली लगाई गई है। बता दें कि इस चाय की बोली 'गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (जीटीएसी)' द्वारा लगाई गई। इतनी कीमत में इस चाय को बेचकर जीटीएसी ने एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 'गोल्डन बटरफ्लाई' एक स्पेशल चाय है और इसे डिब्रूगढ़ के 'डिकोम टी एस्टेट' ने बनाया है।
गोलगप्पे बेचने वाले इस क्रिकेटर ने भारत की U-19 टीम को इंग्लैंड में दिलाई जीत
असम टी ट्रेडर ने खरीदी यह चाय
गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर के सचिव दिनेश बियानी ने कहा कि इसे गुवाहाटी में चाय की सबसे पुरानी दूकान 'असम टी ट्रेडर्स' ने खरीदा है। वह इसे अब अपने ग्राहकों को बेचेंगे। उन्होंने बताया कि 'असम टी ट्रेडर्स' ने पहले भी नीलामी में रिकॉर्ड कीमतों पर कई स्पेशल चाय खरीदी हैं। बियानी ने कहा, 'चाय की दुनिया में, इस ऑक्शन केंद्र ने एक ऐसी जगह की छवि बनाई है जहां कीमत की लिहाज से रिकॉर्ड तोड़ना आम बात है। जीटीएसी उन सभी विक्रेताओं को एक मौका दे रहा है जो अपनी चाय को लाभकारी कीमतों पर बेचना चाहते हैं। सबसे अच्छी चाय की हमेशा अच्छी मांग होती है और खरीदार उसके लिए हमेशा अच्छी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं।' बता दें कि इससे पहले गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर ने 31 जुलाई को 'मैजान ऑर्थोडॉक्स गोल्डन टी' बेचकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके एक किलोग्राम के लिए 70,501 रुपये की बोली लगाई गई थी।
Business News inextlive from Business News Desk