नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव 317 रुपये फिसल कर 45,391 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में सोना मंदा रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 45,708 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,749 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के रेट 1,128 रुपये लुढ़क कर 62,572 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 63,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,749 डाॅलर प्रति औंस रह गए। चांदी के रेट भी मामूली रूप से लुढ़क कर 23.91 डाॅलर प्रति औंस रह गए।
अमेरिका में नौकरियों की संख्या उम्मीद से ज्यादा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि यूएस जाॅब मार्केट में रिपोर्ट में उम्मीद से ज्यादा मजबूती के कारण सोने में बिकवाली शुरू हो गई, जिससे भाव मंदे हो गए। नौकरियों में सुधार से उम्मीदें हैं बावजूद इसके अमेरिकी सेंट्रल बैंक की सतर्कता बरत रहा है। डाॅलर इंडेक्स में उछाल से भी सोने के भाव में गिरावट आई है।
अभी और गिरेंगे सोने-चांदी के रेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी जाॅब रिपोर्ट उम्मीद से बेहतर होने की वजह से सोने और चांदी के रेट अभी गिरते ही रहेंगे। उम्मीद है कि अमेरिका में भारी भरकम राहत पैकेज की घोषणा हो सकती है। डाॅलर इंडेक्स में उछाल की वजह से भी सोने के भाव को धक्का लगा है।
Business News inextlive from Business News Desk