एक फीसदी से ज्यादा बढ़े दुनियाभर में सोने के भाव
नई दिल्ली (प्रेट्र)। सराफा कारोबारियों ने कहा कि दुनियाभर में सोने की तरफ रुझान और स्थानीय बाजार में आभूषण निर्माताओं की बड़ी खरीद से सोने के भाव तेजी से चढ़ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1.02 प्रतिशत उछल कर 1,352.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं न्यूयॉर्क में चांदी का कारोबार 16.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर किया गया। बाजार के जानकार बता रहे हैं कि डॉलर की तुलना में रुपये में कमजोरी से सराफा के भाव चढ़ रहे हैं।
चार कारोबारी दिनों में सोने के भाव 500 रुपये उछले
नई दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 300 रुपये उछलकर 32,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 300 रुपये चढ़कर 32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी दिनों के दौरान सोने की कीमतों में 500 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। 8 ग्राम की गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 24,100 प्रति नग के भाव पर पहुंच गए।
240 रुपये चढ़कर चांदी फिर से पहुंची 40 हजार पर
सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी के भाव में भी बढ़त देखी गई। कारोबार के दौरान चांदी 240 रुपये उछल कर 40,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर एक बार फिर से पहुंच गई। वहीं साप्ताहिक आपूर्ति पर आधारित चांदी का कारोबार भी 225 रुपये चढ़कर 39,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। चांदी सिक्का की कीमतों में भी 1,000 रुपये का उछाल देखा गया। चांदी सिक्का की खरीद 75,000 रुपये प्रति 100 नग पर हुई तो बिक्री 76,000 रुपये प्रति 100 नग पर हुई।
Business News inextlive from Business News Desk