काफी मेहतन से बनाया
पब्िलक के इस्तेमाल के लिए बनाई जाने वाली चीजे अक्सर लोग सस्ती या काम चलाऊ ही बनवाते हैं। ऐसे में सोने के पब्लिक टॉयलेट की उम्मीद तो एक सपने जैसी ही हो जाएगी, लेकिन न्यूयार्क में ऐसा अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां पर इटली के एक आर्टिस्ट मौरोजियो कैटेलन सोने का टॉयलेट बनाया है। 55 साल के आर्टिस्ट मौरोजियो कैटेलन ने एक ड्राइवर के बेटे के रूप में आर्ट की दुनिया में काफी मेहनत की है। उनकी आर्ट को जो भी देखता है वह कुछ पलों के लिए उसे देखता ही रह जाता है। उन्होंने हाल ही में न्यूयार्क के गुगनहैम म्यूजियम के लिए खालिस सोने का एक टॉयलेट बनाया और उसका नाम अमेरिका रखा है।
18 कैरेट सोने का इस्तेमाल
वर्तमान में इस टॉयलेट को बनाने में करीब 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल हुआ है। यह टॉयलेट सोने का बना होने की वजह से तो चर्चित हो ही रहा था लेकिन पब्लिक के लिए होने से और ज्यादा चर्चा में हैं। जी हां इस टॉयलेट को खास पब्लिक के लिए उन्होंने बनाया है। मौरोजियो कैटेलन का कहना है कि अमीरों के लिए इसमें जाना बड़ी बात नहीं है लेकिन गरीबों के लिए यह खास मायने रखता है। ऐसे में इस सोने के इस पब्लिक टॉयलेट से अमीरी-गरीबी का गैप कुछ कम होगा। अमेरिका नाम से बना यह सोने का टॉयलेट सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है।Weird News inextlive from Odd News Desk