नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव सोमवार को 429 रुपये उछल कर 50,577 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, यूक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से महंगाई से चिंता की वजह से सोने में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।
कोमेक्स में सोने का सौदा तेज भाव पर
औद्योगिक डिमांड की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 775 रुपये उछल कर 65,557 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 64,812 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि कोमेक्स में सोने का सौदा तेज भाव पर किया गया।
सोने की खरीद से यूएस बाॅन्ड यिल्ड गिरे
पश्चिमी देशों द्वारा रूस के खिलाफ स्वीफ्ट सहित अन्य प्रतिबंधों से महंगाई की चिंता में सोने के भाव में उछाल आया। पटेल ने कहा कि सोने में खरीद बढ़ने की वजह से यूएस बाॅन्ड यिल्ड में 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई। यूक्रेन संकट बढ़ने के साथ शाॅर्ट टर्म में सोने के भाव में तेजी आएगी। सोमवार को रूस-यूक्रेन में बातचीत के बीच उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
Business News inextlive from Business News Desk