नई दिल्ली (पीटीआई)। सोना चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। कीमती धातुओं की ग्लोबल कॉस्ट में गिरावट के बीच देश की राजधानी दिल्ली के बाजार सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 110 रुपये गिरकर 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताअिक, पिछले कारोबार में पीली धातु 55,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी भी फिसली
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 550 रुपए की गिरावट के साथ 63,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
विदेशी बाजार में गिरा भाव
विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों का भाव गिरकर क्रमश: 1,808 डॉलर प्रति औंस और 20.47 डॉलर प्रति औंस रह गया।
Business News inextlive from Business News Desk