नई दिल्ली (पीटीआई)। वीक ग्‍लोबल रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 80 रुपये गिरकर 55,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में पीली धातु 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी टूटी

चांदी भी 767 रुपए टूटकर 64,517 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 55,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। विदेशी बाजार में सोना और चांदी की कीमत क्रमश: 1,820 डॉलर प्रति औंस और 21.17 डॉलर प्रति औंस रही। गांधी ने कहा कि कॉमेक्स सोने की कीमतें शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में निचले दायरे में कारोबार कर रही थीं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी मौद्रिक नीति पर बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में गिरावट जारी है.

Business News inextlive from Business News Desk