नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 150 रुपये फिसल कर 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा के भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।
चांदी का रेट 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम
घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी का रेट 1,500 रुपये लुढ़क कर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में भाव मंदा रहने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 150 रुपये फिसल कर 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,936 डाॅलर प्रति औंस
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,936 डाॅलर प्रति औंस तथा चांदी का रेट गिर कर 23.60 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। अबंस होल्डिंग्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिंतन मेहता ने कहा कि यूरोपीय देशों के जारी होने वाले सर्विसेज पीएमआई डाटा से मंगलवार को बाजार का रुख प्रभावित रहा। बुधवार को यूएस सर्विसेज पीएमआई डाटा भी जारी होना है।
अमेरिकी अर्थव्यस्था की सेहत पर निवेशकों की नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च सीनियर वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा कि लेबर डे के अवकाश की वजह से यूएस बाजार बंद रहे तथा निवेशक इस माह होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक व अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत पर नजरे बनाए हुए हैं। यही वजह है कि सोने का कारोबार तकरीबन स्थिर भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk