दिल्ली (पीटीआई)। सोना चांदी की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। ग्लोबली सोने में तेजी के बीच सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये बढ़कर 56,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सेशन में पीली धातु 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी भी चमकी
चांदी की कीमत भी 140 रुपये बढ़कर 65,770 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियन एनालिस्ट कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने के स्पाॅट प्राइज 50 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 56,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 1,845 डॉलर प्रति औंस और 21.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि एशियाई कारोबारी घंटों में अंतरराष्ट्रीय सोने में सुबह के निचले स्तर से वापसी की।
Business News inextlive from Business News Desk