अक्षय तृतीया ने सोने के बढ़ा दिए भाव
नई दिल्ली (प्रेट्र)। अक्षय तृतीया पर घरेलू बाजार में त्योहारी खरीद हावी रही, वहीं ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड की डिमांड बनी होने से मंगलवार को कारोबार के दौरान भाव ऊंचे ही रहे। फंड बेचकर सोने में निवेश किए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर सोने के भाव चढ़े रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 0.01 प्रतिशत प्रति औंस और चांदी में 0.06 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। न्यूयॉर्क में कारोबार के दौरान सोने के भाव 1,345.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 16.64 डॉलर प्रति औंस रहे। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से भी सराफा बाजार में कारोबार ऊंचे भाव पर हुआ।
सोना 32,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 99.9 प्रतिशत खरा सोने के भाव 350 रुपये उछल कर 32,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। वहीं 99.5 प्रतिशत खरा सोने की कीमत में भी 350 रुपये की बढ़त देखने मिली और इसके भाव 32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचे। सोमवार को कारोबार के दौरान सोने के भाव में 100 रुपये नीचे बंद हुए थे। मंगलवार को कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव 100 रुपये उछल कर 24,900 रुपये प्रति सिक्का (आठ ग्राम) पहुंच गया।
चांदी के भाव 40 हजार रुपये के पार
सराफा बाजार में बढ़त का फायदा चांदी को भी मिला और उसके भाव 400 रुपये उछल कर 40,300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। साप्ताहिक आपूर्ति पर आधारित चांदी के भाव 290 रुपये चढ़कर 39,240 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए। कारोबार के दौरान चांदी के सिक्कों के भाव में भी 1,000 रुपये की बढ़त देखने को मिली। चांदी के सिक्कों के भाव 75,000 रुपये प्रति 100 सिक्के पहुंच गए।
Business News inextlive from Business News Desk