नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 80 रुपये उछल कर 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में उछाल की वजह से घरेलू सराफा के भाव तेज रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

चांदी का भाव उछल कर 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम

घरेलू सराफा बाजार में चांदी का भाव 400 रुपये उछल कर 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने का सौदा 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया। पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में सोना 80 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,957 डाॅलर प्रति औंस

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी के भाव तेज रहे। सोने का सौदा जहां 1,957 डाॅलर प्रति औंस तो चांदी का 24.52 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। इंडस्ट्रियल कमोडिटी के भाव में उछाल से तेज बाजार तथा जोखिम की क्षमता से सोने का भाव तेज रहा। बीएनपी परिबास के शेयरखान में फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटीज में एसोसिएट वीपी प्रवीण सिंह ने कहा कि चीन द्वारा आर्थिक विकास के लिए प्रोत्साहन वाले कदम उठाए जाने से बाजार में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है।

Business News inextlive from Business News Desk