नई दिल्ली (पीटीआई)। सोमवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम में जरा सा इजाफा देखा गया है। सोमवार को सोने की कीमत में मामूली सा 4 रुपये का ही उछाल दर्ज हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज की मानें तो इसी के साथ सोना 4 रुपये बढ़ कर 40,748 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं शनिवार को सोने की बिक्री 40,744 रुपये पर हुई थी। मालूम हो आज यानी की सोमवार की ट्रेडिंग में सोने के दाम के साथ साथ चांदी की कीमत भी बढ़ी है।
चांदी भी 7 रुपये उछली
सोमवार को चांदी की कीमत में भी सोने की तरह सिर्फ 7 रुपये का ही उछाल दर्ज हुआ है। चांदी 7 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 47,863 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि मंगलवार को चांदी घरेलू बाजार में 47,856 प्रति किलोग्राम पर बिकी। एचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक नेशनल मार्केट के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 4 रुपये की बढ़त देखी गई।
ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी का हाल
वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी के दाम की बात करें तो सोना 1,560 डाॅलर प्रति औंस पर खरीदा गया और चांदी 18.05 डाॅलर प्रति औंस पर बिकी। हालांकि रुपये का रुख कमजोर नजर आया है। बता दें कि सोमवार को शुरुआती ट्रेड में रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर दिखा और 4 पैसा नीचे गिर कर 71.12 पर रह गया।
Gold Rate Today : सोना हुआ 32 रुपये महंगा, चांदी के भाव भी 116 रूपये बढ़े
Business News inextlive from Business News Desk